हरियाली अमावस्या पर एडवांस्ड आयुष वेलनेस सेन्टर, ग्रेटर ब्रजेश्वरी, पिपलियाहाना स्थित प्राकृतिक चिकित्सा उद्यान में किया गया पौधारोपण

इन्दौर। एडवांस्ड आयुष वेलनेस सेन्टर, ग्रेटर ब्रजेश्वरी, पिपलियाहाना स्थित प्राकृतिक चिकित्सा उद्यान में जामुन का पौधा रोपकर हरियाली अमावस्या मनाया गया। हरियाली अमावस्या पर्व जीवन में पर्यावरण के महत्व को भी दर्शाता है, इस पर्व पर वृक्षारोपण करने से जीवन के सारे कष्ट दोष दूर हो जाते हैं व सुख-समृद्धि का आगमन होता है।  प्राकृतिक चिकित्सा उद्यान में लगे अन्य औषधीय फलों में आँवला, अमरूद, आम, केला, तुलसी सहित अन्य औषधीय गुणों से युक्त पौधे रोपे गये हैं, जिनमें फल लगना चालू हो गये हैं। 

Clinical medicines Homeopathic materia medica hypersensitiveness of hepar Sulph Piles Tonsillitis

हरियाली उत्सव मनाते हुए प्राकृतिक चिकित्सा उद्यान में औषधीय गुणों से युक्त जामुन का पौधा रोपकर आयुष मंत्रालय भारत सरकार में वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. ए.के. द्विवेदी https://drakdwivedi.com ने बताया कि, जामुन एक ऐसा पौधा है, जिसकी छाल, पत्ती व फल तीनों तत्व बीमारी के इलाज में काम आते हैं। आधुनिक जीवनशैली व अनियमित खान-पान से डायबिटीज के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। वे आधुनिक दवाइयों का सेवन कर डायबिटीज को नियंत्रित करते हैं। आपने बताया कि, जामुन एक ऐसा फल है जो डायबिटीज के रोगियों के लिए काफी उपयोगी है। जामुन का फल, पत्तियाँ व छाल भी काफी हद तक रोगियों में डायबिटीज को नियंत्रित करने का कार्य करती हैं।

सेहत एवं सूरत… राष्ट्रीय मासिक स्वास्थ्य पत्रिका

डॉ. द्विवेदी ने बताया कि, जामुन एक रसीला फल है जिसे खाने के बाद प्यास कम लगती है, स्किन को हाइड्रेट रखता है। जामुन में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, सोडियम, विटामिन सी और भरपूर मात्रा में विटामिन बी जैसे थियामिन, राइबोफ्लेविन, फॉलिक एसिड, नियासिन, विटामिन बी6 आदि पाए जाते हैं। जामुन के सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है, वजन घटाने में मददगार है, श्वास सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। कसैले गुण होने के कारण त्वचा से कील-मुहांसों को दूर कर सकता है। पोटैशियम की मात्रा भरपूर होने से दिल के लिए बेहद फायदेमंद होता है। जामुन में मैलिक एसिड, टैनिन, गैलिक एसिड, ऑक्सालिक एसिड और बेट्यूलिक एसिड की मौजूदगी के कारण हमारे शरीर को संक्रमण मुक्त करने में मदद करता है। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग के पूर्व प्रेस अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र गौतम, राकेश यादव, दीपक उपाध्याय, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. जितेन्द्र कुमार पुरी, विनय पाण्डेय आदि उपस्थित रहकर इनके औषधीय गुणों के बारे में जाना।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *