– अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय जेल इंदौर में हुआ कार्यक्रम, 2429 बंदियों ने सामूहिक योग

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को शहरभर में सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में केंद्रीय जेल इंदौर में भी योग कार्यक्रम हुआ। सैकड़ों की संख्या में बंदियों ने योग के विभिन्न आसन किए और स्वस्थ्य जीवन का संकल्प लिया।

योग दिवस के मौके पर प्रातः 7 बजे से केंद्रीय जेल में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी थे। अध्यक्षता डॉ. एके द्विवेदी सदस्य केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने की। सांसद ने अपने संबोधन में आह्वान किया कि आइये हम सब मिलकर पूरे विश्व में योग के माध्यम से शांति, सुकून, संतोष के साथ स्वस्थ मैत्री भाव का बिगुल बजाएं और सभी को योग सिखाएं।  अध्यक्षता कर रहे डॉ. द्विवेदी ने कहा कि योग करने से मन और तन दोनों स्वस्थ रहते हैं। जीवन में योग बराबर बना रहे यही तो योग है यही संतुलन भी है। हम स्वस्थ तो परिवार भी स्वस्थ और समाज स्वस्थ तो देश व संपूर्ण संसार स्वस्थ रहकर तरक्की करेगा। योग स्वयं को ब्रह्मांड से जोड़ने का साधन है। केंद्रीय जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। आपने बताया कि इस योग कार्यक्रम में कुल 2429 बंदियों ने सामूहिक योग किया। जेल में यूं तो प्रतिदिन नियमित रूप से योग कराया जाता है लेकिन आज योग दिवस के कार्यक्रम में विशेष योग प्रशिक्षण डॉ. द्विवेदी के नेतृत्व दीपक उपाध्याय ने कराया। सामूहिक योग कार्यक्रम में उप जेलर, राकेश यादव, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. जितेंद्र पुरी, विनय पांडेय, मनोज चौधरी आदि ने योग किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *